रमा टीचर : उसने कपड़े धोये और उसे कपड़े धोने पडे.
इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
चप्पू : पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है
और दुसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का…
चिंटू : सर, मेरी वाइफ गुम गई है
पोस्टमन : यह पोस्ट आॅफिस है, पुलिस स्टेशन नहीं
चिंटू : ओह सॉरी, खुशी के मारे कहा जाऊ, कुछ समझ में नहीं
आ रहा !
एक चींटी दर्जी के पास जा रही थी़ रास्ते में हाथी मिल गया़…
हाथी : कहाँ जा रही हो?
चींटी : अपने लिए सूट सिलवाने जा रही हूं, क्यों क्या हुआ?
हाथी : बचे हुए कपड़े से मेरे लिए एक पजामा सिलवा लेना
साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला,
भाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले हो
आदमी : एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर से मुझे
किस्मत वाला कह रहे हो?
साइकिल वाला :आज छुट्टी है तो साइकिल चला रहा हूं नहीं तो,
मैं ट्रक चलाता हूं
दामू : तुम मेरी फिल्म में काम करोगी?
अनू : हां पर मुझे करना क्या होगा?
दामू : तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा
अनू : ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है?
दामू : गयी भैंस पानी में …
तूफानी बारिश में आधी रात को बन्सी पिझ्झा लेने गया…
पिझ्झावाला :आप शादीशुदा हो?
बन्सी गुस्से में बोला, ऐसे तूफान में कौनसी माँ अपने
बेटे को पिझ्झा लेने भेजेगी?
also read